Thursday, August 28, 2014

झटपट हरी मिर्च का अचार - Instant Green Chillies Pickle



झटपट हरी मिर्च का अचार - Instant Green Chillies Pickle
सामग्री 
200 ग्राम हरी मिर्च
4 बड़े चम्मच सूखी धनिया
1 बड़ा चम्मच सौंफ
1 चम्मच जीरा
1 चम्मच गरम मसाला
3 चम्मच आमचूर पाउडर
2 बड़े चम्मच सरसों का तेल
2 चम्मच चीनी
2 छोटे चम्मच नमक
विधि (How to make instant green chillies pickle)
हरी मिर्च को धोकर सुखा ले. फिर बीच से चीरा लगा ले.
धनिया, जीरा, और सौंफ को सूखा ही भून के पाउडर बना ले.
सारे मसाले, नमक, चीनी और एक चम्मच तेल मिला के मसाला बना ले.  चीरा लगी हुई मिर्च के अन्दर मसाला भर दे.
एक कढाई में बचा हुआ तेल डाल के गरम करे उसमे भरी हुई मिर्च डाल के धीमी आंच पर भूने, बाकी बचा हुआ मसाला भी मिला दे. फिर ढक्कन ढक के 2-3 मिनट तक पका ले. गैस बंद करदे. मिर्च का अचार तैयार है. यह अचार 2-3 हफ्ते  तक फ्रिज में रख के खा सकते है.

Wednesday, August 20, 2014

भुट्टे की चटपटी चाट - Spicy Corn Chat



भुट्टे की चटपटी चाट - Spicy Corn Chat

सामग्री
2 कप भुट्टे के दाने
1 छोटा प्याज़ कटा हुआ
1 बड़ा टमाटर कटा हुआ
1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1 चम्मच हरी धनिया बारीक कटी हुई
1 चम्मच नीबू का रस
1/2 चम्मच चाट मसाला
1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
स्वादानुसार नमक

विधि
भुट्टे के दाने को कुकर में पानी के साथ डाल के उबाल ले. ठंडा होने के बाद पानी निकाल दे.
भुट्टे के दाने में कटा हुआ प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, हरी धनिया, लालमिर्च, नमक, चाट मसाला और नीबू का रस डाल के अच्छे से मिला दे. सर्विंग प्लेट में डाल के तुरंत ही परोसे.


Friday, August 15, 2014

गोंद की बर्फी जन्माष्टमी के लिए



गोंद  की बर्फी जन्माष्टमी के लिए

सामग्री
50 ग्राम गोंद
100 ग्राम मखाना
50 ग्राम बादाम
50 ग्राम काजू
25 ग्राम खरबूजे के बीज
1 कप कद्दूकस करा हुआ सुखा नारियल
1 कप घी (गोंद तलने के लिए)
2 कप चीनी
1/2 छोटा चम्मच छोटी इलाइची का पाउडर
1 1/2 कप पानी

विधि (How to make mewa, gond burfi)
एक कढाई को गरम करे उसमे खरबूजे के बीज डाल के भूने जब बीज फूल जाये तो उसे बाहर निकाल ले. उसी कढाई में मखाने डाल के भून के निकाल ले. फिर कद्दूकस करा हुआ नारियल धीमी आंच पर 1-2 मिनट तक भूने के निकाल ले.
गोंद के टुकड़े अगर बहुत बड़े हो तो उसे तोड़ के थोडा छोटा कर ले. कढाई में घी डाल के गरम करे, गोंद को गरम घी में डाल के मध्यम आंच पर तले,  जब गोंद फूल के बड़े हो जाये तो तुरंत कढाई से बाहर निकाल ले. गोंद बहुत जल्दी जल के कड़वा हो जाता है.
काजू, बादाम, और बीज को मिला के दरदरा पीस ले. मखाने को भी दरदरा पीस ले. गोंद को भी दरदरा पीस ले.
अब एक कढाई में पानी और चीनी मिला के गरम करे, जब एक तार की चाशनी बन जाये तो चाशनी में पिसे हुए मेवे, नारियल, मखाना, गोंद और इलाइची पाउडर डाल के अच्छे से मिलाये, जब मिश्रण थोडा सूखने लगे तो गैस बंद कर दे.
एक थाली में घी लगा के चिकना कर ले. बर्फी का सारा मिश्रण थाली में डाल के गीले हाथ से या फिर कलछुल के फैला के बराबर कर दे. फिर ठंडा होने दे. ठंडा होने के बाद मनचाहे आकार में काट के जन्माष्टमी पर भगवान को भोग लगाये और सबको खिलाये.


Friday, August 8, 2014

कढाई मशरूम - Kadai Mushroom



कढाई मशरूम - Kadai Mushroom

सामग्री (3-4 लोगो के लिए)
200 ग्राम ताजे बटन मशरूम
1/2 हरा शिमला मिर्च
1/2 लाल शिमला मिर्च
1 कप बारीक कटा हुआ प्याज़
1 कप ताजे टमाटर की प्यूरी
1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
1 चम्मच हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1 छोटा चम्मच भूने जीरे का पाउडर
1/2  छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
1 चम्मच कसूरी मेथी
2 बड़े चम्मच तेल
1 बड़ा चम्मच ताज़ी क्रीम
स्वादानुसार नमक
2 बड़े चम्मच हरी धनिया कटी हुई


विधि (How to make Kadai Mushroom)

मशरूम को साफ़ करके 1 के 6 पीस में काट ले.
एक कढाई में तेल डाल के गरम करे, गरम तेल में अदरक लहसुन का पेस्ट डाल के कुछ सेकंड्स तक भूने फिर बारीक कटा हुआ प्याज़ डाल के सुनहरा होने तक भूने, कटा हुआ शिमला मिर्च डाल के 1 मिनट तक भूने.
फिर पिसा टमाटर, हल्दी, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर डाल के तेल अलग होने तक पकाए. मशरूम और नमक डाल के अच्छे से मिलाये. ढक्कन ढक के 4-5 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दे.
ढक्कन खोल के क्रीम और गरम मसाला मिला के 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दे.  
कसूरी मेथी मिला के गैस बंद कर दे.
हरी धनिया से सजा के गरम गरम कढाई मशरूम रोटी पराठे या चावल के साथ परोसे.