Thursday, September 22, 2016

चीकू (सपोटा) आइसक्रीम - Chikoo Icecream- Sapota Icecream

चीकू (सपोटा) आइसक्रीम Chikoo Ice cream- Sapota Ice cream

सामग्री
  • ½ कप व्हिप्पिंग क्रीम
  • ¼ कप मीठा कंडेंस्ड मिल्क
  • 1 कप चीकू पिसा हुआ (पेस्ट)
  • ½ कप चीकू बारीक टुकडो में कटा हुआ
  • ½ टीएसपी वैनिला एसेंस
विधि (How to make natural flavour chikko icecream at home)
  • प्यूरी बनाने के लिए सबसे पहले चीकू को छील के बीज निकाल दे और उसको ब्लेंडर में डाल के ब्लेंड करले|
  • व्हिप्पिंग क्रीम को किसी गहरे बाउल में डाल के एलेक्टिरिक ब्लेंडर से या फिर हैण्ड ब्लेंडर से फेटे जब क्रीम गाढ़ी और क्रीम में पीक बनने लगे (जब क्रीम को ब्लेंडर से उठाये तो क्रीम गिरे नहीं) तो उसमे कंडेंस्ड मिल्क और वैनिला एसेंस डाल के एक बार और फेट ले|
  • क्रीम को एयर टाइट डिब्बे में बंद करके फ्रीजर में सेट होने के लिए रख दे, 2-3 घंटे के बाद निकाल के क्रीम में चीकू की प्यूरी और कटे हुए चीकू के टुकड़े मिला के चम्मच से फेट दे और फिर से ढक्कन बंद करके फ्रीजर में जमने के लिए रख दे|
  • 6-8 घंटे के बाद आइसक्रीम पूरी तरह से जम के तैयार हो जाएगी, फ्रीजर से निकाल के सर्विंग बाउल में निकाले और ऊपर से कटे हुए ठन्डे चीकू से सजा के तुरंत ही खाए और खिलाये|
नोट : इसी तरह से किसी भी फ्रूट को क्रीम में मिला के आइसक्रीम बना सकते है, फलो सी बनी आइसक्रीम बहुत ही स्वादिस्ट और नेचुरल स्वाद की होती है| (खरबूजा, सीताफल, आम, और नारियल से भी इसी तरह से आइसक्रीम बना सकते है)

No comments:

Post a Comment